
Covid: देशभर में मिले 25 हजार नए मरीज, 44 हजार हुए ठीक, एक्टिव केस- 3.34 लाख
नई दिल्ली. पिछले 24 घंटों में देशभर से कोरोना संक्रमण के 25 हजार 72 नए मामले सामने आए हैं। इस समय अवधि में 44 हजार 157 मरीज कोरोना से उबरने में सफल रहे और 389 मरीजों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, अबतक देश में कोरोना संक्रमण के कुल 3 करोड़ 24 लाख 49 हजार 306 मामले आ चुके हैं, जिनमें से 3 करोड़ 16 लाख 80 हजार 626 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देने में सफल रहे हैं।
अबतक देशभर में कुल 4 लाख 34 हजार 756 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है। इस वक्त देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3 लाख 33 हजार 924 है। देश में अबतक 58 करोड़ 25 लाख 49 हजार 595 कोविड वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं।