नई दिल्ली: बॉलीवुड के ‘बाजीगर’ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने आज अपने फैंस को जबदस्त सरप्राइज दिया है. उन्होंने मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) से अपना लुक शेयर करके ट्विटर पर आग लगा दी है. अभिनेता ने अपने कटीले शरीर के लुक को शेयर किया है. यह पहली बार है जब शाहरुख ने पठान से अपना कैरेक्टर लुक सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस लुक पर उनके बाकी फैंस तो फिदा हो ही रहे हैं साथ ही उनकी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) और बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) ने भी खास रिएक्शन दिया है.
शाहरुख ने दिया मजेदार कैप्शन
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने हमेशा की तरह अपने सेंस ऑफ ह्यूमर का तड़का मारते हुए तस्वीर को एक मजेदार कैप्शन के साथ पोस्ट किया है. उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, ‘शाहरुख अगर थोड़ा रूख भी गया तो पठान को कैसे रोकोगे .. एप्स और अब सब बना डालूंगा …’ देखिए ये SRK का अंदाज…
क्या बोलीं गौरी खान
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) ने एक्टर के इस ताजा लुक और इस कटीले एब्स वाली बॉडी पर प्रतिक्रिया दी है और अपने ट्विटर फीड पर लाल दिल वाले इमोजी के साथ ‘लविंग द पठान वाइब’ कहते हुए फोटो को शेयर किया है.
Loving the Pathaan vibe pic.twitter.com/xFjEZVIUu2
— Gauri Khan (@gaurikhan) March 26, 2022
बेटी ने बता दी पिता की उम्र
अपने पिता के इस लुक को देखकर बेटी सुहाना खान (Sushana Khan) भी अपने दिल की बात करने पर कंट्रोल नहीं कर सकीं. उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, ‘मेरे पिता 56 के हैं … हमें किसी तरह का बहाना बनाने की जरूरत नहीं है’ (उम्र को लेकर छिपाने या झूठ बोलने की जरूरत नहीं है.
अगले साल होगी रिलीज
‘पठान’ की बात करें तो फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म गणतंत्र दिवस 2023 पर रिलीज होगी.
इसे भी पढ़ें: Janhvi Kapoor ने घाघरा चोली पहनकर लगाई दौड़! Photos देख फैंस ने किए ऐसे सवाल
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें