PBKS vs RR: IPL 2022 के 52वें मैच में आज पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हो रहा. इस मैच को जीतकर दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस में खुद को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगी. राजस्थान को जहां अपने पिछले मैच मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं पंजाब ने गुजरात को हराकर कमाल कर दिखाया था. ये मैच अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाला है.
दोनों टीमों के लिए बेहद जरूरी है मुकाबला
प्लेऑफ की रेस को देखते हुए दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है. राजस्थॉन बल्लेबाजी की अपनी कमियों को दूर करके पंजाब के खिलाफ जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगा. वहीं पंजाब की नजरें जीत की लय को बरकरार रखने पर होंगी. लीग टेबल में राजस्थान की टीम तीसरे नंबर पर है. वहीं पंजाब की टीम 7वें स्थान पर है.
टॉप 4 में पहुंचने का मौका
पंजाब किंग्स के लिए ये मुकाबला काफी अहम है. पंजाब किंग्स ने इस सीजन में अब तक 10 मुकाबले खेले हैं. टीम को 5 मुकाबलों में जीत मिली है और 5 में हार का सामना किया है. पंजाब किंग्स इस मुकाबले को जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप 4 में पहुंचना चाहेगी.
संभावित प्लेइंग 11:
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), करुण नायर, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन