रूस-यूक्रेन युद्ध का आज 27वां दिन है, वहीं रूस की तरफ से बड़ा दावा किया गया है। रूसी सेना का दावा है कि उसने मारियुपोल पर कब्जा कर लिया है। रूस के समर्थन में चेचन लड़ाके यूक्रेन के शहर मारियुपोल में दाखिल हो गए हैं। चेचन के लड़ाकों के कमांडर ने खुद एक वीडियों जारी भी की है।
Source link
